सेवराई गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सायर ग्राम निवासी महातिम कुशवाहा (60 वर्ष), पुत्र विश्वनाथ कुशवाहा, अपने घर में खिड़की और दरवाजे की वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे कि इसी दौरान अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वे मौके पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर लेखपाल मौके पर पहुंचे और आवश्यक रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। मृतक महातिम कुशवाहा का एकमात्र पुत्र विमलेश कुशवाहा किसी महानगर में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता है। हादसे के वक्त मृतक की पत्नी ही घर पर मौजूद थीं। परिजनों ने घटना की जानकारी बेटे विमलेश को दे दी है और उसका इंतजार कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन ने स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी और शव घर पर ही रखा हुआ है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। इस बाबत क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार ने बताया कि तहसील को अवगत करा दिया गया है। मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।
खिड़की की वेल्डिंग करते समय करंट लगने से वृद्ध की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
