आबादी की भूमि को सरकारी बताकर भुगतान नहीं हुआ ज़ब कि नियमानुसार लोगों के पास मालिकाना हक प्राप्त है ,भूमिधरी भूमि का सर्किल दर से 12 गुना कम भुगतान हुआ, वित्तीय वर्ष बीत जाने के पश्चात भी टी डी एस का भुगतान संरचना स्वामियों को नहीं हुआ गाजीपुर: राष्ट्रीय राज मार्ग 124 डी मरदह -सादात- सैदपुर पर सादात में पड़ने वाले संरचना स्वामियों का 10प्रतिशत टी डी एस लोकनिर्माण विभाग /राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय द्वारा रोक कर शेष धनराशि का भुगतान संरचना स्वामियों को कर दिया गया एवं बताया गया था कि 31मार्च 2025से पहले ही फार्म 26 ए एस के माध्यम से सम्बंधितों के आय कर परमानेंट अकाउंट में धनराशि भेज दिया जायेगा परन्तु ज़ब लोग अपना अपना आयकर रिटर्न भरने लगे तो उसमें विभाग द्वारा फार्म 26 ए एस के माध्यम से किसी भी संरचना स्वामियों के पैन कार्ड में धनराशि नहीं आई है इस कारण आयकर विवरणी नहीं प्रस्तुत कर पा रहे है l जिससे आयकर रिटर्न समय से दाखिल नहीं हो पा रहा है , लोगों में हड़कंप मचा हुआ है l
सादात के सुधा राय, अंजनी कुमार, योगेश्वर प्रसाद, प्रद्युम्न कुमार राय, गोपाल वर्मा, कमलकिशोर,अमरुद्दीन कुरैशी आदि संरचना स्वामियों ने आरोप लगाया कि सादात के लोगों को पहले तो भूमि का प्रतिफल सर्किल रेट 8500 रुपए प्रतिवर्ग मीटर की दर से नहीं कर केवल 750 रुपए प्रतिवर्ग मीटर ही दिया गया अब संरचना के टी डी एस को भी विभाग द्वारा हड़पा जा रहा है l नियमतः 31 मार्च 2025 तक टी डी एस फार्म 26 ए एस के माध्यम से जमा हो जाना चाहिए था l
मजे की बात यह है कि लोगों ने बताया कि जिस जमीन को सरकारी भूमि बताकर भुगतान नहीं किया गया वह जमीन श्रेणी 6(2)आबादी के अंतर्गत आती है जिसका घरौंनी भी लोगों के पास है फिर भी आबादी भूमि का भुगतान नहीं किया गया ज़ब कि अगल -बगल के जिलों में एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना द्वारा भुगतान हो चूका है केवल गाज़ीपुर में ही आबादी भूमि श्रेणी 6(2)का भुगतान मालिकाना हक प्राप्त लोगों को नहीं हुआ l
संरचना स्वामियों एवं भू स्वामियों ने जिलाधिकारी गाज़ीपुर से मांग की है कि उपरोक्त समस्याओ पर ध्यान देकर आबादी भूमि वर्ग 6(2)का मूल्यांकन कराकर, भूमिधरी भूमि का सर्किल रेट अनुसार एवं संरचना का 10 प्रतिशत टी डी एस धनराशि दिलाए अगर सभी धनराशि स समय लोगों को नहीं मिलेगी तो लोगों ने कहा कि हमलोग धरना प्रदर्शन करने हेतू बाध्य होंगे l