गोडसरा गांव निवासी अकीफ खान नीट परीक्षा 2025ऑल इंडिया रैंक 3665 पाकर गांव सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के गोडसरा गांव निवासी मोहम्मद साजिद खान और नसरीन खान के पुत्र मोहम्मद आकीफ खान ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा आयोजित नीट परीक्षा 2025 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता अर्जित की है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र सहित परिजनों में हर्ष व्याप्त है। मो आकिब खान के चाचा राशिद खान क्षेत्र के एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि आकिब बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी होनहार और तेज तर्रार था। इसने अपनी प्राथमिक पढ़ाई पूरी करने के साथ ही चिकित्सा सेवा में योगदान देने का ठान लिया था। एक निजी कोचिंग संस्थान से कोचिंग प्राप्त कर उसने नीट की परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 3665 और कैटिगरी रैंक 1889 लाकर न सिर्फ सफलता अर्जित की है बल्कि क्षेत्र और गांव का नाम भी रोशन किया है। उनके इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव गोड़सरा पर शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। उनके छोटे भाई बीटेक सेकेंड सेमेस्टर से इंजीनियरिंग कर रहा है जबकि बहन अभी नाइंथ क्लास में पढ़ रही है। आकिब ने बताया कि अगर सच्चे मन से किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए पूरी लगन और निष्ठा के साथ मेहनत किया जाए तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें