दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती सामाजिक न्याय के अग्रदूत 


गाजीपुर: ब्रम्हर्षि वेलफेयर एसोसिएशन उ०प़० के तत्वावधान में किसान आंदोलन के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी दण्डी संन्यासी सहजानंद सरस्वती और हिंद केसरी स्व. मंगला राय की पुण्यतिथि पर विशारद जी कोल्ड स्टोरेज रघुवरगंज-परसा के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पांजलि से हुआ। यहां आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार के पूर्व विधान पार्षद और सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी सहजानंद किसान आंदोलन के जनक और सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे । वे एक जमींदार होते हुए भी जमींदारों के खिलाफ बिगुल फूंके। वे चाहते थे कि सरकार उन किसानों को सुविधा प्रदान करें जो स्वयं मेहनत करके अन्न उपजाते हैं। वे चाहते थे कि बड़े जमींदारों की भूमि छोटे किसानों में वितरित किया जाय। किसानों की दीन- दशा सुधारने में उनकी अहम भूमिका थी। इसलिए इस ऐतिहासिक सभा में मैं भारत सरकार से स्वामी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करता हूं। उन्होंने बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी सवर्ण आयोग के गठन की मांग की। साथ ही बिहटा (बिहार) में बन रहे नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर रखने हेतु सरकार से मांग करने की बात रखी। इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा कि हमें फिर से मंगला राय पहलवान जैसे होनहार युवकों को तैयार करना चाहिए। यदि कोई भी युवा कुश्ती को अपना कैरियर बनाता है तो हम उसकी योग्यता को ध्यान में रखकर उसकी भरपूर मदद करेंगे। भारत एक्सप्रेस न्यूज़ के सीएमडी उपेंद्र राय ने कहा कि स्वामी जी किसानों भगवान का दर्जा दिया। उनका कहना था कि जो अन्न उपजायेगा, वहीं शासन चलायेगा। उन्होंने कहा कि दडी स्वामी सहजानंद जी प्रकांड विद्वान, प्रभावशाली वक्ता ,सफल संपादक ,समाज सुधारक दूरदर्शी राजनेता के साथ अद्भुत संन्यासी थे। कहा कि स्वामी जी अत्याचार, शोषण एवं अनाचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे। ऐसे महानायक का कुछ अंश भी हम अपना लें तो यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने हिंन्द केशरी स्व०मंगला राय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे अद्भुत योद्धा के रूप में अपनी कुस्ती कला का पुरी दुनिया में लोहा मनवाया। इस मौके पर इंजिनियर अरबिंन्द राय ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती जी शुरुआत के दिनों में विश्वंभरपुर में काफी दिनों तक प़वास किया। महान स्वतंत्रता सेनानी स्वामी जी जीवन पर्यन्त आर्थिक, सामाजिक, एवं राजनीतिक स्वतंत्रता दिलाने के लिए संघर्षरत रहे। वे किसानों, मजदूरों और दीन दु:खियो के हितों के लिए देश भर में किसान आंदोलन किया ।उनका मानना था कि रोटी भगवान से भी बड़ी है।जिसे किसान तथा मजदूर पैदा करता है। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को ब्रम्हर्षि वेलफेयर एसोसिएशन ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर कुलपति बी सी राय,संपादक /, पत़कार डा० के०एन० राय, वीरेंद्र राय, जितेन्द्र राय बबलू , समाजसेवी मीरा राय,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, बिजेंद्र राय,पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय, बिजयशंकर राय, रजनीश राय,कृष्ण बिहारी राय, कृपाशंकर राय, जिला पंचायत प्रतिनिधि दुर्गा राय, अनिल राय,ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ,ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय, गायक गोपाल राय, प्रमोद राय,रविशंकर राय संजू, जयानंद राय,अश्वनी राय,आनंद कुमार त्रिपाठी,राजेश राय पिंटू, ,अनिल राय, शशांक शेखर राय,मिथिलेश राय,सुनील राय, निमेष राय,मुक्तिनाथ राय,आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें