गाज़ीपुर: बिजली विभाग के लगातार चेकिंग अभियान से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। विभाग की टीम ने मसूदपुर गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 36 लोगों के कनेक्शन काटे गए।तीन लाख से ऊपर की राजस्व वसूली भी की गई।
विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में,बिजली चोरी करने वालों और बकायेदारों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
छापेमारी: विद्युत विभाग की टीम ने शादियाबाद के मसूदपुर गांव में छापेमारी की।
बिजली चोरी अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले 06 लोग पर मुकदमा दर्ज
बकायेदारों पर कार्रवाई:
36 उपभोक्ताओं के बिल बकाया पर केबल कटा
राजस्व वसूली :
तीन लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली से उपभोक्ताओं में हड़कंप:
लोड बढ़ोतरी
12 बिजल उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। 15 से 20 की संख्या में अलग अलग टीम कठित कर की गई छापेमारी विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें और बिजली का सही उपयोग करें। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में भी बिजली चोरी या बिल न भरने की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यवाही में अधिशाषी अभियंता सैदपुर, सादात सबडिवीजन एसडीओ विवेक यादव अवर अभियंता मनोज कुमार पटेल बहरियाबाद के अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह और सादात सबडिवीजन से संबंधित स्टाफ जीवत,धीरेन्द्र,पंकज GMT,राजन,कमलेश,अभिषेक,चंद्रशेखर विनोद मौर्या, इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।