आपातकाल दिवस के अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी ने दी जानकारी


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के स्थानीय भदौरा ब्लॉक पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर आपातकाल दिवस के रूप में मनाया गया एवं लोगों को इसकी विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर उससे जुड़ी त्रासदी/ विपत्तियों से सभी जनपदों में आम जनता को अवगत कराये गया है।  इस वर्ष 25 जून 2025 को राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ मनायी गई। यह न केवल आपातकाल के स्मरण का अवसर है, अपितु गहन चिंतन और लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों के प्रति नई प्रतिबद्धता का अवसर भी है। इस सम्बन्ध में एक वर्ष तक चलने वाला स्मरणोत्सव मनाया जायेगा। समस्त कार्यक्रमों की व्यवस्था हेतु प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक परामर्शदाता समिति गठित की जायेगी। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ- साथ सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी के के सिंह ने बताया कि शासनादेश के क्रम में कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर कैनवास सेट स्थापित कर सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति गीत और फिल्म में लोकतंत्र और देशभक्ति की थीम से जुड़े गीत लगातार बजाये जाएं। आपातकाल से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करने वाले आमंत्रित आगंतुकों के लिये एक विशेष परिसर बनाया जाय। आपातकाल से जुड़े चुनिंदा लोगों से अनुभव साझा कराया जाय। 50वीं वर्षगांठ पर 50 प्रमुख स्थानों (जैसे मॉल, रेलवे स्टेशन, डाकघर, पेट्रोल पम्प, स्कूल और सरकारी कार्यालय) में एक समर्पित प्रदर्शनी आयोजित की जाय। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाय।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी, जगदीश केशरी ए डी ओ आई एस बी, सुरेश प्रसाद ए डी ओ पंचायत, दिव्यांश राय, ईश्वर चन्द्र राय, जोखन कुशवाहा, नितेश कुमार, जवाहर राम, सौरभ मिश्रा,निधि उपाध्याय, कौशल कुमार, सुनीता देवी, शम्भू मिश्रा, रियाज खान, जहाँगीर सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें