भरौली मार्ग पर संयुक्त प्रशासनिक टीम ने ओवरलोड वाहनों की जांच में 10 वाहन सीज


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के नेशनल हाईवे – 31 गाजीपुर -भरौली मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के संचालन की शिकायत पर संयुक्त प्रशासनिक टीम ने गुरुवार की मध्य रात्रि में सघन अभियान चलाकर वाहनों की जांच की। बीती रात ओवरलोड वाहनों के नियंत्रण के लिए एसडीएम मुहम्मदाबाद डा0 हर्षिता तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी चोब सिंह,परिवहन विभाग के आरटीओ गाजीपुर,खनन अधिकारी गाजीपुर एवं थानाध्यक्ष आदि अधिकारियों टीम ने सघन अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों की जांच की। इस दौरान कुल 10 वाहनों को सीज किया गया। संयुक्त प्रशासनिक टीम की इस आकस्मिक कार्रवाई से ओवरलोड वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है। जांच के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के संचालन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए आगे भी इसी तरह का अभियान चलाकर सघन चेकिग चलाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय संदल बल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें