गाजीपुर: सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत डी सी एस के महाविद्यालय मऊ सदर भीटी की रहने वाली ग्रेजुएशन की छात्रा आराध्या पुत्री राजेंद्र प्रसाद दादर ट्रेन से हुरमुजपुर उदंति पुल के पास गिर गई। उसके सिर में काफी चोट आ गई जिससे मौके पर ही अचेत हो गई।बेहोशी हालत में बेसुध पड़ी थी। गांव के बच्चे बगल में खेल रहे थे, उनकी निगाह जब पड़ी तो दौड़ते हुए गए। तत्पश्चात रास्ते से गुजर रहे हुरमुजपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू कुमार व रेलवे कर्मचारी के द्वारा अपने वाहन से सादात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए ।जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना की जानकारी के लिए डायल 112 व आपातकालीन स्थिति में डायल 108 को कॉल किया गया तो मौके पर कोई भी समय से नहीं पहुंचा अपने वाहन से इलाज के लिए ले गए।मेरी जानकारी के अनुसार बताया गया कि आराध्या अपनी बहन व माता से कुछ कहा सुनी की थी जिससे नाराज होकर घर से निकल गई मऊ से ही काशी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर चल पड़ी। जाते-जाते ट्रेन से गिर गई आराध्या के भाई सौरभ से बात हुई तो बताया कि घर पर बहन वह माता से कुछ अनबन हुई है फिर वह अपने बैग में कपड़े रखकर घर से निकल गई थी। हालांकि इस समय उसका स्वास्थ्य ठीक है वाराणसी में उपचार चल रहा है।
चलती काशी एक्सप्रेस ट्रेन से हुरमुजपुर उदंती पुल के पास गिरी ग्रेजुएशन की छात्रा, सिर में गंभीर चोट
