हेमंत राव के निर्विरोध निर्वाचन पर शिक्षकों में खुशी की लहर, लखनऊ में होगा शपथ ग्रहण समारोह


गाज़ीपुर: उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी समिति के लिए हाल ही में हुए चुनाव में श्री कौस्तुभ सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, अयोध्या मंडल को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। साथ ही हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर को प्रदेश कार्यकारिणी समिति का सदस्य निर्विरोध चुना गया है।इस महत्वपूर्ण जीत पर शिक्षकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। श्री राव के निर्विरोध निर्वाचन को जनपद गाजीपुर के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। शिक्षकों ने इसे शिक्षा क्षेत्र में गाजीपुर की सशक्त उपस्थिति के रूप में सराहा है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने हेमंत राव को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि राव जैसे अनुभवी व कर्मठ अधिकारी का प्रदेश समिति में शामिल होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राव अपने अनुभव व कार्यशैली से प्रदेश स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 22 जून 2025 को राजधानी लखनऊ में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेश भर के शिक्षाधिकारी, शिक्षक प्रतिनिधि व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

गाजीपुर जनपद के शिक्षकों ने हेमंत राव को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे जनपद की शिक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे तथा प्रदेश कार्यकारिणी में जनपद की आवाज मजबूती से उठाएंगे।

हेमंत राव की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत कार्यों की पहचान है, बल्कि पूरे जनपद की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता का भी प्रतीक है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें