वित्तविहीन की हालत मजदूरों से भी बदतर۔आशुतोष सिन्हा
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔नगर पंचायत बहादुरगंज के प्रतिष्ठित इण्टर कालेज के एम इण्टर कालेज में कल देर शाम शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षक संघ तथा समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात इस सम्मेलन में आए हुए मेहमानों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर कर बारी बारी से उनका सम्मान किया गया। साथ ही साथ पत्रकार बंधुओं को भी गमछा देकर तथा माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रामदरश यादव ने कहा कि आज के दौर में सबसे ज्यादा अगर किसी समाज का उत्पीड़न हुआ है तो वह वित्तविहीन शिक्षक है जो कि अपना पेट काटकर बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने का कार्य करता है और जो कुछ भी उसे अपने स्कूल और कॉलेज से प्राश्रमिकी मिलती है उससे अपना और अपने परिवार को खर्च चलाता है वहीं पर एम एल सी शिक्षक संघ वाराणसी खण्ड आशुतोष सिन्हा ने कहा कि हम लोग वित्तविहीनों की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहे हैं परंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रहती और वह वित्तविहीनों की दशा और दिशा बदलने के नाम पर उल्टे रोज नए नए कानून लाने का कार्य कर रही है और अब नई मान्यता लेना किसी आम आदमी के बस के बाहर की बात है जबकि मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और जहूराबाद की लोक प्रिय विधायक सैय्यदा शादाब फातिमा ने कहा कि वित्तविहीनों को सम्मान देने का काम नेता जी ने किया था और उसी काम को सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आगे बढ़ाया परन्तु बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है वर्तमान सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय पर रोक लगाकर उनके मान सम्मान और पेट पर लात मारने का काम किया है हम वादा करते हैं सरकार आने पर आपके मान सम्मान भरपूर ख्याल रखा जाएगा वहीं पर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय अगर कोई समाज सबसे ज्यादा भेदभाव का शिकार हुआ है तो वह वित्तविहीन शिक्षक है वह भी समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकारी है परंतु सरकार की चौपट व्यवस्था ने वित्तविहीन शिक्षकों का बेड़ा गर्क किया हुआ है सरकार आने पर उनका सम्मान लौटाने का काम किया जायेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश ने कहा कि आज एक लम्बे समय तक हम लोगों ने वित्तविहीनों की लड़ाई लड़ने का काम सड़क से लेकर सदन तक किया है हम आभारी हैं अपनी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव का जिन्होंने ने हम पर विश्वाश करते हमें एम एल सी बनवाकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने का कार्य किया और निरंतर इसके लिए संघर्ष जारी है जब तक सफलता नहीं मिल जाती यह लड़ाई जारी रहेगी। वही पर समावेशी साथी जफर अकील ने गांधी मेमोरियल इण्टर कालेज को विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट की मान्यता और और बाघमरवा कब्रिस्तान के लिए हाई मास्क लाइट लगाने के लिए बंधुता मंच बहादुरगंज की तरफ से पत्रक सौंपकर ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया।
इसी तरह से अन्य वक्ताओं ने भी वित्तविहीन शिक्षकों की दशा पर प्रकाश डालते हुए उनका वाजिब हक देने की मांग की सम्मेलन का सफल संचालन श्री शशिकांत सिंह ने जबकि अध्यक्षता वित्तविहीन महा सभा के जिलाध्यक्ष श्री रेयाज अहमद अंसारी ने किया और उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए सम्मेलन का समापन किया।
सौहार्द साथी जफर अकील ने एम एल सी को सौंपा पत्रक
इस अवसर पर सूर्यभान सिंह बघेल, मास्टर शमीम अहमद, कौशल तिवारी,मौलवी हफीजुर्रहमान उर्फ जिन्न बाबा, वेद प्रकाश तिवारी, मिन्हाज अंसारी, रामायन सर,सलमान अली खान, इंद्रजीत कुमार, जफर अकील के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।