कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। पूर्व प्रधान व्यास वर्माके घर के बरामदे में खड़ी बुलेट बाइक दीपक की लौ से जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई।घटना शाम के समय की है जब परिजन रोजाना कीतरह दीपक जलाकर रखे थे। परिवार के सदस्य घर के दूसरी तरफ अपने कामों में व्यस्त थे। इसी दौरान दीपक की लौ से बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक में मौजूद पेट्रोल के कारण आग तेजी से फैल गई।बाइक से उठती लपटों को देख नेबुआ चौराहे के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पेट्रोल की मौजूदगी के कारण आग और भड़क गई। अंततः स्थानीय लोगों ने सड़क
से मिट्ट्टी और बालू लाकर आग पर काबू पाया। तब तक बुलेट बाइक पूरी तरह जल चुकी थी और केवल उसका लोहे का ढांचा ही बचा था।