गाजीपुर: जिले के वरिष्ठ पत्रकार और आज अखबार के जिला प्रभारी सत्येंद्र नाथ शुक्ला का सोमवार की शाम वाराणसी स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह मूल रूप से मुहम्मदाबाद के गोड़उर गांव के निवासी थे जो जिला मुख्यालय पर चंदन नगर कालोनी में रहते थे। उनके निधन की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई, उनके भतीजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक शिवांशु शुक्ला ने बताया की उनकी सेहत में लगातार 4 दिनों से उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था जिसके कारण उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये थे जहा पर जाँच में उनके मल्टीप्ल ऑर्गन फ़ैल होने के बात सामने निकल कर आयी जिसके कारण इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी, भतीजे शिवांशु ने बताया की इनके पुत्र सुरत में नौकरी करते है, खबर मिलते ही वो घर के लिए रवाना हो गये है, इनका अंतिम संस्कार कल मंगलवार को शाम में शहर के श्मशान घाट पर होगा|
गाज़ीपुर के वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र नाथ शुक्ला जी का निधन, मिडिया जगत में शोक की लहर
