गंभीर रूप से घायल सेवानिवृत्त जवान की इलाज के दौरान मौत


गाजीपुर: गत 11 जून को गाजीपुर- भरौली राजमार्ग के कठवामोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल क्षेत्र के कनुवान
गांव निवासी सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर विनोद प्रसाद राय की इलाज के दौरान सोमवार को अल -सुबह उनका निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में शोक छा गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोगों के अलावा पास पड़ोस के लोग भी वाराणसी पहुंच गए। जहां हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।विनोद प्रसाद राय अपने दो भाइयों में छोटे थे और सीआरपीएफ में निरीक्षक के पद से वर्ष 2015 में सेवानिवृत हुए थे। वे गांव के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे।इनके अंदर समाज सेवा की भावना थी और सेवानिवृत होने के बाद भी समाज सेवा में लगे रहे।ज्ञात हो कि गत 11 जून को विनोद प्रसाद राय बाइक से अपनी रिश्तेदारी में गाजीपुर जा रहे थे। वह जैसे ही कठवा मोड़ के पास पहुंचे इसी बीच वह तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल विनोद प्रसाद राय को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहा से उन्हें फिर लेकर एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम की करवाही संपन्न होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उनका दाह संस्कार वाराणसी के हरिशचंद्र घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र लव कुमार ने दिया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें