संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी का फंदा डाल दी जान


गाजीपुर: भांवरकोल थाना क्षेत्र के जसदेवपुर गांव में पति से मामू विवाद के बाद पांच बच्चों की मां अनामिका कनौजिया(36) पत्नी विनोद कन्नौजिया ने गले में फंदा लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी इह लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया। बताया जाता है कि वीरपुर निवासी दीनबन्धु उर्फ बन्धू कनौजिया की पुत्री अनामिका की शादी जसदेवपुर निवासी छोटे लाल कनौजिया के पुत्र विनोद कनौजिया के साथ वर्ष 2013 में हुई थी। चार पुत्रियों और एक पुत्र की मां अनामिका पत्नी विनोद कनौजिया सोमवार को दोपहर में जसदेवपुर में अपने घर पंखे से रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोग बाहर थे। विनोद की मां कंचन देवी का कुछ दिन पूर्व निधन हुआ था और उसकी तेरही अभी नहीं बीती है। परिजनों के अनुसार पति विनोद से खाना देने और साथ बाहर ले जाने की बात को लेकर शनिवार की शाम पत्नी से विवाद हुआ था। विनोद का घर गांव के अंदर है जबकि दरवाजा गांव के उत्तर तरफ सहकारी समिति के पास है।ससुरालियों के अनुसार सोमवार को दोपहर में विनोद अपने जानवरों को चराने सिवान में गया था जबकि परिवार के अन्य सदस्य दरवाजे पर थे। इसी बीच घर में एकांत पाकर विनोद की पत्नी अनामिका ने पंखे में रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर लटक गई। जब बाहर से स्वजन घर आए तो अनामिका को फंदे से लटकता हुआ बेहोशी हालत में पाया ।उसे आननफानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही अनामिका की मायके पक्ष के लोगों ने अनामिका के ससुराली जनों द्वारा अनामिका को मारते पीते रहने की बात कह रहे थे। 112 की सूचना पर स्थानीय थाना के उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह पुलिस बल के साथ मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और पंचनामा सहित अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए शव को मर्चरी हाउस भेजवा दिया ।थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस की 112 नंबर की सूचना पर विधि कार्यवाही करते हुए अनामिका के शव को मर्चरी हाउस भेजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें