मुड़िया रोग से बचाव हेतु त्रिवेणी चीनी मील रामकोला पी० द्वारा गन्ने की फसल मे लगवाया गया फेरोमेन टेप दवा का डेमो


Oplus_131072

 

कुशीनगर । त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला पी द्वारा क्षेत्र के किसानों को गन्ने में लगने वाले मुड़िया रोग की तीसरी पीढ़ी के बचाव हेतु प्रगतिशील किसान मनोज राय व राजू पाठक के गन्ने की फसल में फेरोमेन टेप दवा का डेमो कर किसानों को इसके उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।
उक्त दवा के डेमो के पश्चात गन्ना किसानों को बताते हुए चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक यशराज सिंह ने कहा कि गन्ना फसल में लगने वाला मुड़िया रोग उत्पादन को बहुत प्रभावित करता है।मुड़िया रोग से गन्ने की बढवार रुक जाती है जिसका सीधा असर उसके उत्पादन पर पड़ती है ऐसे में किसान फेरोमेन का उपयोग कर अपने फसल को मुड़िया रोग से बचा कर अधिक उत्पादन ले सकते है। गाना शर्मा ने कहा कि जून से लेकर अगस्त महीने तक मुड़िया रोग अधिक लगता है अतः यही वह सही समय है जब किसान सही दवा का प्रयोग कर अपने फसल को मुड़िया रोग से बचा सकता है।डॉ एसके त्रिपाठी ने बताया कि मुड़िया के प्रकोप से गन्ने को बचा कर किसान 15 से 20% अपनी उपज बढ़ा सकते है।इस दौरान रामकोला पी के व्लाक प्रभारी पिपरा बाजार अखिलेश राय,फील्ड सुपरवाइजर इंद्र कुमार यादव ,संजय शुक्ला, उदयभान,राजेश पाण्डेय सहित क्षेत्र के दर्जभर गन्ना किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें