परिजनों ने नेबुआ नौरंगिया पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
कुशीनगर ।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया खास टोला में गत 21 अगस्त को एक व्यक्ति के घर गए
नौरंगिया नौका टोला निवासी
17 वर्षीय प्रिंस की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले में परिजनों ने खास टोला में एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की है।
मृतक के पिता जितेंद्र नौरंगिया नौका टोला निवासी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि नौरंगिया खास टोला निवासी एक व्यक्ति के द्वारा फोन कर के हमारे बेटे को बुलाएं गया। जानें के करीब एक घंटे बाद मेरे ही बेटे मोबाइल से ही एक व्यक्ति ने मुझे सूचना दी कि उनके बेटे की अचानक तबियत खराब हो गई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो प्रिंस की मौत हो चुकी थी,
जबकि अस्पताल ले जानें वाले मौके से फरार हो गए।डॉक्टरों ने बताया कि बिद्युत स्पर्सघात के कारण उसकी मौत हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस मामले में कोई न्यायोचित कार्यवाही से परहेज कर रही है।पीड़ित स्थानीय थाने से न्याय न मिलता देख पुलिस अधीक्षक को पत्रक दे न्याय की गुहार लगाई है।