कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव में अपना घर बंद कर मायके गई महिला के घर मे शनिवार रात अज्ञात चोरों द्वारा पीछे का दरवाजा तोड़ कर घर मे रखे आभूषण व नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पीडित परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गांव निवासी रामअशीष सिंह ने थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनका छोटा भाई संजीव सिंह रोजगार के सिलसिले में लुधियाना रहता है तथा घर पर उसकी बीबी और बच्चे रहते है।बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी के चलते भाई की पत्नी अपने घर मे ताला बंद कर मायके चली गई थी तथा घर की साफ सफाई उनका ही परिवार करता था।नित्य की भांति रविवार सुबह जब वे घर मे झाड़ू लगाने गए तो देखा कि पीछे का दरवाजा टूटा है और घर के समान इधर उधर बिखरे पड़े है उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मायके गए अपने छोटे भाई की पत्नी को दी।सूचना पर घर पहुची उनके भाई की पत्नी ने देखा तो पाया कि कमरे के अंदर के बॉक्स का ताला टूटा है तथा उसमें रखे 6 नग सोने व चाँदी के आभूषण व 10000 रु0 नगद गयाब है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाई की जाएगी।