त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला पी० द्वारा मानसून गन्ना बुवाई का शुभारंभ


कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला पी० के तत्वावधान में शुक्रवार को मानसून गन्ना बुवाई कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ प्रगतिशील किसान एवं पूर्व अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद रामकोला (पी) मनोज राय के खेत में COlk-14201 प्रजाति की बुवाई के साथ भूमिपूजन कर किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह, पूर्व निदेशक गन्ना शोध संस्थान करनाल डॉ. एस.के. पांडेय, प्रधान प्रबंधक गन्ना इंद्र शर्मा एवं अपर महाप्रबंधक गन्ना विकास डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर भारी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से हरि राय, दिनेश राय, राजू पाठक, पुनीत राय, सेवाराम राय, घनश्याम राय (जुगनू बाबू), डायरेक्टर वरुण राय, उमेश राय, नवीन राय, ब्रह्मा राय, अशोक यादव व सुभाष आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान हरिशंकर राय एवं मनोज राय ने सभी अतिथियों को हल व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। गन्ना विभाग से ब्लॉक प्रभारी पिपरा अखिलेश राय, राजेश पांडेय, संजय शुक्ला, इंदल यादव एवं विकास गोविंद राव भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अंत में अपर प्रबंधक गन्ना राहुल सिंह ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें