कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई गांव निवासी पवन गिरी पुत्र विजयनाथ गिरी ने ट्रक खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने तथा ठगी करने वाले व्यक्ति द्वारा ही उसके घर से ट्रक लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित पवन गिरी ने अपने तहरीर में बताया है कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। इसी दौरान उनकी पहचान जितेंद्र गिरी पुत्र बलिराम गिरी निवासी बरगदवा बाजार, थाना बरगदवा जनपद महराजगंज से हुई। बात चित के दौरान जितेंद्र गिरी से पवन गिरि से ट्रक खरीदने की इच्छा जताई तो जितेंद्र गिरी ने उन्हे शिवदत्त मिश्र पुत्र अज्ञाता निवासी कोल्हुई बाजार (महराजगंज) से मिलवाया व पीड़ित को ट्रक संख्या UP 10-56 टी 1818 दिखाया और सौदे के नाम पर उनसे 21 लाख 20 हजार रुपये की मांग की।
पीड़ित के अनुसार उसने विभिन्न किस्तों मे शिवव्रत के खाता में पांच लाख बीस हजार रुपये डाला दिया व शेष सोलह लाख रुपये के लोंन कराने हेतु बैक मे आवेदन किया जहा जीतेन्द्र गिरी द्वारा पीड़ित का फाइल रोकवा कर उक्त ट्रक पर आपने नाम से लोंन पास कराकर ट्रक अपने नाम करा लिया गया जानकारी होने व पवन गिरी द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त जीतेन्द्र गिरी ने पवन गिरी से किस्त जमा करने की बात कह विक्रय पत्र पर दसख्त कर दे दिया जीतेन्द्र गिरी ट्रक के कमाई से लोंन का किस्त भरते रहे व ट्रक अपने नाम करने की बात कहते रहे।
पीड़ित का आरोप है कि गत 22 अगस्त 2025 को जितेंद्र अपने तीन साथियों के साथ ट्रक का ग्राहक बन कर उसके पास स्कार्पियो गाड़ी से पहुचा और ट्रक के ट्रायल का बहाना बनाते हुए उसे लेकर भागने लगा।जब उसने ट्रक रोकने की कोशिश की तो जितेंद्र उसे ट्रक से कुचलने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह बच निकला व जीतेन्द्र गिरी ने जबरिया ट्रक लेकर फरार हो गया।इसके बाद उसने जितेंद्र के साथ ग्राहक बन कर आये अन्य दो लोगो को उसने डायल 112 पुलिस को बुला सुपुर्द कर दिया।पवन गिरी ने तहरीर में कहा है कि उन्होंने ट्रक की खरीद के लिए बैंक से भारी भरकम कर्ज भी लिया है और अब आरोपी उन्हें ठगकर जबरिया ट्रक लेकर फरार हो गए हैं। पीड़ित ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।