रेनुकूट सोनभद्र – ग्रासिम द्वारा किया गया डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन


रेनुकूट सोनभद्र – ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव ससाधन प्रमुख राजीव दुबे, राकेश कुमार-प्रमुख (कर्मचारी संबंध), श्रीमति ज्योत्सना सिंह – सेक्शन हेड (कर्मचारी संबंध) के मार्ग दर्शन में संचालित सी०एस०आर कार्यकस के अंतर्गत आज संस्थान के सी०एस०आर विभाग द्वारा संस्थान के नजदीक में स्थित गाँधी नगर वार्ड सं० एक (1) रेनुकूट के कोयला मोहल्ला में” डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यकम” का शुभारम्भ संस्थान के राकेश कुमार प्रमख (कर्मचारी संबंध) द्वारा माँ सरस्वती जी के पूजन कार्यकम्र व माल्यार्पण के पश्चात किया गया। उक्त” डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यका” कश्यप दिव्य जयोति सेवा सोसाईटी रेनुकूट के प्रशिक्षक श्री विकाश शर्मा द्वारा पूरे एक माह तक संचालित किया जायेगा जिसमें कुल करीब 25 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।

साक्षरता कार्यकम्र के दौरान राकेश कुमार प्रमुख (कर्मचारी संबंध) द्वारा अपने विचारों में बताया गया कि वर्तमान समय में डिजिटल साक्षरता सबके लिये एक अनिवार्य विषय बन गया जिससे ग्रामीणजनों को प्रशिक्षत करने हेतु सस्थान के सी०एस०आर विभाग द्वारा आज एक नया पहल का शुभारम्भ किया जा रहा है जिससे कि संस्थान द्वारा अंगीकृत ग्रामसभाओं के अनेकों ग्रामीणजनों द्वारा अपने जीवन में इसका उपयोग सुचारु रुप से कर सके तथा आये दिन धोखेबाजों द्वारा होने वाले साईबर अटैक से स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें तथा स्थानीय प्रशासन की मदद से निर्भिकतापूर्ण तरीकों से स्वायं को साइबर अटैक से बचा सकें।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें