हल्का लेखपाल ने राजस्व टीम पर अतिक्रमण कारियो द्वारा दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप


 

 

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी गांव में चकरोड पर हुए अतिक्रमण को हटवाने गए राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण कारियो द्वारा दुर्व्यवहार करने व सरकारी अभिलेख फाड़ने सहित हत्या करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।अतिक्रमणकारियों के दुर्व्यवहार का शिकार हुए हल्का लेखपाल ने पुलिस को उक्त घटना से सम्बंधित प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गांव के एक चकरोड पर गांव के ही कुछ लोग गन्ने का सूखा पत्ता व अन्य तमाम कुछ रख कर अतिक्रमण कर लिया है।जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।उक्त समस्या से परेशान गांव के कुछ लोग मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र सौप अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। जिसपर हल्का लेखपाल को अतिक्रमण हटवाने के लिए निर्देशित किया।इसी कड़ी में बुद्धवार को हल्का लेखपाल राजस्व टीम के साथ गांव पहुच अतिक्रमण हटवाने की प्रक्रिया शुरु ही किये थे कि अतिक्रमणकारियों ने विवाद शुरु कर दिया।विवाद देखते हुए राजस्व टीम बिना अतिक्रमण हटवाए बगैर वापस लौट रही थी कि इसी बीच कुछ लोगो ने लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार शुरु कर हत्या की धमकी देते हुए सरकारी अभिलेख फाड़ दिए।लेखपाल किसी तरह उनसे बचकर वहां से वापस हुए।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में आया है जांच कर न्यायोचित कार्यवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें