पी. के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन


कुशीनगर । आज पी. के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय,पठखौली कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री/विधायक डॉ. पी. के. राय रहे।
झंडारोहण के पश्चात 1500 प्रतिभागियों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व स्वयं डॉ. पी. के. राय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. राजवंशी राय, स्व. रामरतन राय और स्व. परमानंद राय जैसे महापुरुषों को स्मरण करते हुए, देश की आज़ादी के आंदोलन में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। इसके साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक कुमार पांडे, उप-प्राचार्य कमलेश पांडे, तथा शिक्षक एवं कर्मचारी—राजन बर्नवाल, जय प्रकाश प्रजापति, उमेश सिंह, आर. पी. सिंह, राजेश गुप्ता, रंजन श्रीवास्तव, राम जी पांडे, सुधा पांडे, साधना राव, फूलमती कुशवाहा, जैतून निशा, रीना कुशवाहा, शिल्पा द्विवेदी, रिकू कुशवाहा, समीम अंसारी, सैयद अंसारी, नंद किशोर पांडे, सुनील राय, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, अपूर्व राय, जय प्रकाश शर्मा, रामायण यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
सरस्वती वंदना माया, अनुराधा तथा सुमन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तथा स्वागत गीत, नेहा और संध्या के द्वारा प्रस्तुत किया गया। अन्य छात्राओ/छात्रों द्वारा अन्यान्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनुराधा, सुमन, माया, साक्षी, नेहा, काव्या, रवि यादव, सुमन काव्या, शीतल, तवरेज, स्नेह, ज्योति, अंकिता, अनामिका, सीतल, संदेश, गुड़िया, अजुरुद्दीन आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें