लकवा से दोनों पैर गवा चुके राजेंद्र प्रसाद के दोनों बेटियों को शिक्षित बना कर करेंगे शादी..पप्पू पांडेय


मानव सेवा ही सबसे महान धर्म….पप्पू पांडेय

कुशीनगर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पडरौना विकाश खंड के जंगल खिरकिया ग्राम सभा के हरिजन बस्ती के निवासी राजेंद्र प्रसाद लकवा तथा गरीबी से ग्रस्त तथा सरकारी सुविधाओं से वांछित के वहां वरिष्ठ समाज सेवी आदरणीय दीपनारायन अग्रवाल के निर्देशन पर वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में राजेंद्र प्रसाद उम्र 50वर्ष जो बिगत एक वर्षों से भयंकर लकवा से दोनों पैर गवा चुके के घर जाकर कुशल छेम पूछा और हर संभव मदद करने की घोषणा के साथ साथ राजेंद्र की दोनों पुत्री संजना उम्र 12वर्ष संध्या उम्र 10वर्ष दोनों बेटियों सहित भाई अंशु कुमार तथा भाई मोहित के शिक्षा के साथ साथ संजना और संध्या के बालिग होने के बाद शादी करने का वचन दिया तत्पश्चात अहेतुक सहायत भी परिवार को उपलब्ध कराया उसके उपरांत वरिष्ठ समाज सेवी दीप नारायण अग्रवाल तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने कहा कि मानव सेवा ही इस दुनिया का परम धर्म हैं। आगे कहा कि
राजेंद्र प्रसाद जो बिगत 1वर्षों से लकवा जैसे भयंकर बीमारी से पीड़ित हैं उनका दोनों पैर एक साथ कार्य करना बंद कर दिया हैं तथा दोनों पैर सुख कर पतला हो गया हैं।
राजेंद्र प्रसाद के पास थोड़ी सी भी जमीन नहीं हैं एक टूटा घर हैं तथा उनके पत्नी मुन्नी देवी के सामने चार=चार बच्चों को खिलना पिलाना तथा अपने पति राजेंद्र प्रसाद का ध्यान रखना और उनको अस्पताल ले जाना ले आने का घोर संकट सामने आ चुका हैं।
आज तक इस परिवार को कोई सरकारी सुविधा आवास आदि भी नहीं मिला हैं
राजेंद्र प्रसाद तथा उनके परिवार को मदद करने के लिए हम सदा तत्पर हैं
राजेंद्र प्रसाद के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ दोनों बेटियों को बालिग होने पर अपनी बेटी तुल्य धूम धाम से शादी करने का काम करेंगे माननीय जिला अधिकारी महोदय से मिलकर राजेंद्र प्रसाद का परिवार को जो भी सरकारी योजनाओं हैं उनका लाभ दिलाने का काम करेंगे।
इस असवार पर प्रमुख रूप से भाजपा ब्लॉक मंत्री मनोज गोंड,क्षेत्र पंचायत सदस्य शहाबू अंसारी,राजेश प्रसाद,अशोक मास्टर,परमा प्रसाद,हिमांशु गुप्ता,मनोहर प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें