कुशीनगर । विशुनपुरा विकास खण्ड के खजूरिया पंचायत भवन पर प्रधान खजूरिया मारकण्डे गुप्ता,समाज सेवी लक्ष्मी कान्त शुक्ला व वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा के सौजन्य से रविवार को आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में आये डॉक्टरों द्वारा 180 मरीजो का जांच किया गया और उनमें दवा भी वितरित की गई।
उक्त निःशुल्क जांच में आये डॉ अभिषेक राय व उनकी टीम ने गठिया,सटिका, जोड़ो के दर्द,अकड़न नशो के रोग चर्म रोग आदि से सम्बंधित 180 मरीजो का अत्याधुनिक उपकरणों से जांच कर दवा वितरण करते हुए उचित सलाह दिए। आयोजक मण्डल के सदस्यो बताय की
ग्रामीण अंचल के लोगो के स्वास्थ्य को वेहतर बनाने हेतु उक्त शिविर का आयोजन किया गया है यह शिविर लगातार चलता रहेगा।इससे ग्रामीण अंचल के लोगो को अच्छे विशेषज्ञ डॉक्टरों का उचित मार्ग दर्शन मिलेगा जिससे उनका स्वस्थ्य अच्छा होगा।इसी के साथ उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए आयोजक समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान इम्तियाज,राजेश,अश्विनी,सचिन,बीरेंद्र आदित्य ओझा सुधा कुमारी यादव आदि सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।