हरिशंकरी वृक्ष को अपने पुत्र के रूप में सेवा करने का महिलाओं ने लिया संकल्प :-पप्पू पाण्डेय


कुशीनगर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 01/07/2025, दिन -मंगलवार को पडरौना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा – मठिया में हरिशंकरी अभियान के तहत आगामी 9 जुलाई को होने वाले बृहद बृक्षरोपण अभियान के तहत एक आवश्यक बैठक किया गया, जो जिलाधिकारी महोदय कुशीनगर के निर्देशन में एवं जिला संयोजक आर. के. सिंह तथा जिला सह संयोजक पप्पू पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सैकड़ो महिलाओं ने एक स्वर में हरिशंकरी बृक्ष को लगाकर अपने पुत्र के रूप सेवा करने का संकल्प लिया।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए पप्पू पाण्डेय ने कहा कि 9 जुलाई को पुरे जनपद में बृहद बृक्षरोपण किया जाना है, जिसमें 3 बृक्ष लगाने हैं पाकड़, पीपल, बरगद जो ब्रह्मा, विष्णु, महेश के प्रतिक हैँ, तीनों ब्रिज हमारे गांव के जलस्तर को बढ़ाएंगे हमको शुद्ध आक्सीजन प्रदान करेंगे और जानवरों के लिए वहां पर हमेशा फल रहेगा जानवर वहां पर अपना फल यापन करने का कार्य करेंगे और गांव में बड़े बुजुर्ग चबूतरे के नीचे बैठकर अपना चौपाल लगाने का कार्य करेंगे जिसको त्रिभुजाकर आकार 1:1:1 के व्यास में लगाना है,जिससे सहमत उपस्थित सभी महिलाओं एक स्वर में हरिशंकरी बृक्ष को लगाकर अपने पुत्र के रूप में सेवा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा की महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नूतन दुबे प्रदीप गुप्ता कंचन मिश्रा पुष्पा देवी रंजन चौहान पुनीता देवी हेमलता देवी चंदा देवी आर्मी खातून पूजा पटेल रोशन तारा श्वेता कुशवाह आदि सैकड़ो महिलाओं उपस्थित है

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें