गाजीपुर: सेवराई पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास डाउन रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 690/24 – 26 के मध्य शव पड़ा हुआ था। खेत में काम करने जा रहे मजदूरों ने शव को देखा और स्टेशन मास्टर को सूचना दी।वही लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा था कि किसी ट्रेन के गिरने से मृत्यु हुई होगी।स्टेशन मास्टर ने मेमो के माध्यम से सेवराई पुलिस चौकी को खबर की। मौके पर पहुंची मोकामी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष थी। वह चेकदार शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए था। चौकी इंचार्ज सेवराई पुष्पेश दुबे के अनुसार काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर के मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी
