केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी पुलिस
कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया पुलिस कूटरचित सरकारी दस्तावेज व मुहरों का उपयोग कर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भोले भाले ग्रामीणों से धोखाधड़ी व अवैध वसूली करने वाले अंतरराज्जीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उक्त गिरोह के सरगना सहित कुछ चार शातिर अपराधियो को कई कूटरचित सरकारी/गैर सरकारी मुहरों,स्वहस्ताक्षरित सरकारी प्रपत्र व अबैध वसूली से अर्जित नगद रुपए के साथ गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
नेबुआ नौरंगिया पुलिस को क्षेत्र के लोगो से आएदिन सूचना मिलती रहती थी कि कुछ लोग गावो में घूमकर घरों पर नम्बरप्लेट लगाते है तथा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगो से धोखाधड़ी कर अबैध वसूली करते है। पुलिस उक्त प्रकरण की छानबीन कर ही रही थी कि क्षेत्र के देवतहा वाली के ग्राम प्रधान ने उक्त घटना से सम्बंधित प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया।तत्काल हरकत में आये थानाध्यक्ष उक्त घटना को उच्चाधिकारियों सहित साइवर सेल को देते हुए टीम गठित कर क्षेत्र में लगा दिए।इसी कड़ी में थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ बाहरी लोग नौरंगिया में रह रहे है।सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,साइवर सेल निरीक्षक मनोज कुमार पन्त,स्वाट तीन निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,स्वाट टीम उ0नि0आलोक यादव नेबुआ नौरंगीय पुलिस के उ0नि0श्रवण यादव,संदीप कुमार यादव,विकास मौर्य,हे0का0विजय कुमार चौधरी,का0 अखिलेश गुप्ता,दीपक यादव,आशीष सरोज व हिमांषु सिंह के साथ उक्त लोगो से पूछताछ शुरु किये।स्न्दिग्ध का संदेह होने पर कड़ाई से पूछेजाने पर उक्त सभी ने अपना नाम क्रमशः जितेंद्र कुमार मौर्य निवासी कुकूडाढ़ थाना सोनहन जिला कैमूर बिहार,रामभूषण सिंह निवासी अजगरा थाना कुदरा कैमूर बिहार,मदनपाल निवासी महदेवा थाना दरियागंज रोहतास विहार तथा रम्भू सिंह निवासी गम्हरिया थाना काराकाट रोहतास बिहार बताया और कहा कि वे सभी गांवों में घूम कर ग्रामीणों को गुमराह कर अबैध वसूली करते है।उनका गिरोह अगल बगल जनपदों में भी सक्रिय है।पुलिस उनके पास से 16 कूट रचित सरकारी/गैर सरकारी मुहरे,35 सव्हतक्षरित मुलमोहर युक्त सरकारी प्रपत्र व अबैध वसूली से अर्जित 15100 रुपये बरामद किए।