कुशीनगर । क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना नियमित कार्यक्रम के अंतर्गत गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर एक भव्य परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संत तुलसीदास जी की प्रतिमा पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने पुष्पार्चन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास भारत के जन जन के हृदय में बसने वाले लोकदृष्टा कवि थे जिन्होंने लोकमंगल की भावना से बहुत सी किताबों को लिखकर सामाजिक व राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया।
कार्यक्रम में परिचर्चा को प्रारम्भ करते हुए हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर विष्णु प्रताप चौबे जी ने कहा कि
तुलसीदास केवल एक कवि नहीं थे, बल्कि वे एक नवजागरण के अग्रदूत नैतिक शिक्षक और सांस्कृतिक दूत थे। उनकी लोकदृष्टि ने उन्हें अपने समय की समस्याओं को समझने और उनका समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाया। ‘रामचरितमानस’ केवल एक काव्य ग्रंथ नहीं, बल्कि एक जीवन-दर्शन है, जो पीढ़ियों से भारतीय समाज का मार्गदर्शन करता आ रहा है। तुलसीदास जयंती पर, हमें उनके इस लोकद्रष्टा स्वरूप को स्मरण करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि समाज में समरसता, नैतिकता और प्रेम का संचार हो सके।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार मिश्र,सतीश कुशवाहा,अरूंधत्ति दुबे,शिवेंद्र चौबे ,चन्द्र भूषण पांडेय,योगेंद्र यादव,प्रेम चन्द्र चौरसिया आदि शिक्षकगण व एनएसएस के स्वयंसेवक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

