शेरपुर खुर्द में बाढ़ से टूटी सड़क से लोग बेहाल, आवागमन प्रभावित, जल्दी मरम्मत की मांग


गाजीपुर: भाँवरकोल स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर न्याय पंचायत मे विगत दिनों आयी हुई भयंकर बाढ़ से शेरपुर खुर्द के पूरब तरफ की सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों की बहुत फ़जीहत हो रही है, सड़क टूट जाने प्रतिदिन डेरा पर जाने वाले ग्रामीणों को अपने पशुओं की देखभाल एवं कृषि कार्य हेतु कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है, ग्रामीणों मिथिलेश राय, ओमप्रकाश राय, राजेश यादव, डॉक्टर आलोक राय इत्यादि ने बताया कि मार्ग के टूट जाने के कारण गाँव से पूरब की तरफ के लोगों का सम्पर्क मुख्य सड़क लगभग टूट सा गया है, लोगों को आवश्यक कार्य एवं आकस्मिक चिकित्सा हेतु बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है,ग्रामीणों की मांग है कि विभाग द्वारा जल्दी से जल्दी मरम्मत कराई जाये ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें