गोड़सरा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति चिंताजनक, सड़क पर बने गढ्ढे,


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र में गोड़सरा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति चिंताजनक हो गई है। रेलवे स्टेशन के समीप सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी जितेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव और गोड़सरा के ईबरार खान, अकबर खान, नौशाद खान ने बताया कि यह एकमात्र मार्ग है जो गोड़सरा को तहसील मुख्यालय से जोड़ता है। सड़क पर कई बड़े गड्ढे हो गए हैं। इनमें आसपास के घरों का गंदा पानी जमा हो जाता है।

इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा जाने के लिए मरीज और स्वास्थ्य कर्मी भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। खराब सड़क की वजह से छोटे वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है। गंभीर रूप से बीमार और प्रसव पीड़ित मरीजों को इस मार्ग से आने-जाने में विशेष कठिनाई होती है। नागरिकों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें