लाखों रुपए की लागत से बना सामुदायिक शौचालय में लगा ताला,ग्रामीण परेशान


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर विकासखंड के अंतर्गत नसीरपुर गांव में लाखों रुपए की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा है। इस शौचालय पर हमेशा ताला लगा रहता है। गांव की 3000 की आबादी को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

शौचालय की देखरेख के लिए एक केयरटेकर नियुक्त है। उसे प्रति माह 9000 रुपए का भुगतान किया जाता है। इसमें 6000 रुपए देखरेख के लिए और 3000 रुपए साफ-सफाई व अन्य संसाधनों के लिए दिए जाते हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। पंचायत भवन भी हमेशा बंद रहता है। इस कारण लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए 10 किलोमीटर दूर ब्लॉक मुख्यालय जाना पड़ता है।

खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने कहा है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें