एसडीएम जखनिया ने किया संग्रह कार्यालय का निरीक्षण, राजस्व वसूली में और तेजी लाने के निर्देश


गाजीपुर: जखनिया उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता ने गुरुवार को तहसील परिसर स्थित संग्रह कार्यालय का निरीक्षण किया और राजस्व वसूली कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अमीन वार वसूली की प्रगति की जानकारी लेते हुए ग्राम सभा हर्जाना मद में ₹45,825 की वसूली की पुष्टि की, एसडीएम ने बताया कि जुलाई माह में कुल ₹1 करोड़ 7 लाख 128 रुपये की राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने निर्देशित किया कि वसूली कार्य में और अधिक प्रगति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए 10 बड़े बकायेदारों से शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी की कार्यशैली में शिथिलता पाए जाने पर एसडीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया। इसके साथ ही तहसील परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देते हुए सभी कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई।

एसडीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि राजस्व वसूली शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें