जमानियां में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत


गाजीपुर: कोतवाली क्षेत्र के खावपुरा में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय साहब यादव की मौत हो गई। वह जानवर चरा रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस घटना में एक गाय और पांच बकरियां भी मौके पर ही मर गईं।

ग्रामीणों का शोक

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक साहब यादव मृदुल स्वभाव के थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी अचानक मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूबा है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। राजस्व निरीक्षक रामराज ने आवश्यक कार्रवाई कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी। जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

परिजनों का दर्द

परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और खेती-बाड़ी करते थे। उनके तीन पुत्र हैं जो बाहर नौकरी करते हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि साहब यादव की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा है और वे अभी भी सदमे में हैं। विधायक की पहले विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने अधिकारियों से बात कर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित सहायता प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें