गाजीपुर: सैदपुर नगर के तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता भवन मे सोमवार क़ो दी बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों संग अधिवक्ताओ ने एक बैठक आहूत की। उक्त बैठक बार के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। उक्त बैठक मे बीते शनिवार के सुबह अपने घर से तहसील आ रहे सैदपुर तहसील के युवा अधिवक्ता अखिलेश सिंह क़ो खेत के मेढबंदी के नाम पर कुछ मनबढो द्वारा मारपीट कर उनके जेब मे रखे 15 हजार रुपये छीनने के मामले मे पुलिस द्वारा अभी तक आरोपितो की गिरफ्तारी ना होने से अधिवक्तागढ़ ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद उक्त बैठक मे प्रस्ताव पारित करते हुए तहसील के सभी अधिवक्तागढ़ सोमवार क़ो न्यायिक कार्य से वीरत रहने का फैसला लिया। इसके बाद मे सभी अधिवक्ता तहसील परिसर के अधिवक्ता भवन जुलुस निकाल विरोध करते हुए परिसर स्थित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार कार्यालय पहुचे। जहाँ अधिवक्तागढ़ दी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ और तहसीलदार हिमांशु सिंह क़ो ज्ञापन सौप जल्द से जल्द उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद मौके से ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर द्वारा क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार से बात कर इस बाबत जानकारी लीं गई। इसके बाद उन्होंने अधिवक्ताओ क़ो आश्वासन दिया की जल्द से जल्द आरोपीयो की गिरफ्तारी कर लीं जाएगी। बता दे की बीते शनिवार क़ो खानपुर थानाक्षेत्र के गोठौली गांव निवासी व सैदपुर तहसील मे कार्यरत अधिवक्ता अखिलेश सिंह ने खानपुर थाना मे तहरीर देते हुए बताया की करमपुर गाँव स्थित उनके खेत में मेढ़बंदी के विवाद को ले दो सगे भाई दीपक व ध्रुव सिंह द्वारा गालियां देते हुए उनको लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोप लगाया कि स्टाम्प विक्रेता को देने के लिए जेब में रखे गए 15 हजार रूपयों को भी उक्त मनबढ़ भाइयो द्वारा निकाल लिया गया और साथ ही मारकर खेत में फेंकने की धमकी दी गई। वही घटना की सूचना मिलते ही खानपुर थाने पर अधिवक्ताओं का हुजूम पहुंच गया था। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश सिंह सहित अरविंद सिंह, राजेश सिंह, केदारनाथ पाल, मनीष तिवारी, धनंजय सिंह, उमाशंकर यादव, विनीत सिंह, पंकज चौरसिया, अतुल पाठक,विकास सिंह, अतुल दीक्षित, योगेश दीक्षित, शमशेर सिंह दीपक, जसवंत सिंह, रोहित पाठक, चंद्रकेश आदि अधिवक्ता रहे।
सैदपुर तहसील के युवा अधिवक्ता अखिलेश सिंह से 15 हजार रुपये छीनने के मामले मे पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियो की गिरफ्तारी ना होने से अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
