गाड़ी के गेट पर लगी गोली का निशान
गाज़िपुर: थाना सादात अंतर्गत विद्या बाजार के पास कौशल कुमार उर्फ़ केके पर पहली गोली हौसला बुलंद बदमाशों ने मारी गोली कौसल कुमार वहां खतरा भाप अपनी कार लेकर भागे मोटर सायकिल से बदमाशों ने पीछा कर माँ काली आदर्श आईटीआई शिशुआपार के पास दूसरी गोली मारी वहां से 200मीटर दूर जाकर मुर्गी फार्म शिशुआपार के पास कौसल कुमार घबड़ा कर कार खड़ा कर तुरंत खेत में भागे तुरंत डायल 112 की गाड़ी पहुंची एवं SHO सादात बागिश विक्रम सिंह मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुचे एवं जाँच पड़ताल कर गाड़ी के साथ कौसल कुमार को लेकर थाने पर गए समाचार लिखे जाने तक अभी तहरीर पुलिस को नहीं मिली थी
कौसल कुमार उर्फ़ के के सादात नगर पंचायत में के के स्टार निधि लिमिटेड कम्पनी विगत पांच वर्षो से चला रहे हैं इनकी ससुराल बगल के ग्राम बुढ़नपुर के लाल जी राम के यहाँ है

