बिजली विभाग की घोर लापरवाही,मकान से गुजर रहा एलटी तार,जान के खतरे का अंदेशा


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के देवकली गांव में बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जो परिवार के लिए खतरे का अंदेशा बन गया है। परिवार में मौजूद एकमात्र विधवा महिला ने बिजली विभाग के जेई और संबंधित लाइनमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

देवकली गांव निवासी रेणु देवी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार राम ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि देवकली गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग से सटे ही उनका अर्ध निर्मित मकान है जिसमें वह अपने बच्चों के साथ निवास करते हैं। बताया कि विभाग के द्वारा लोगों के घरों तक बिजली आपूर्ति के लिए नंगा आईटी तार लगाया गया है जो उनके घर के बीच से गुजर रहा है। एल टी तार की हाइट भी करीब 4 फीट की है जो बच्चों के साथ किसी के भी पकड़ में आ सकता है। बताया कि शौचालय के ऊपर रखे सीमेंटेड शेड से सटकर ही बिजली का तार गया हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है कई बार संबंधित बिजली अधिकारियों को मामले में शिकायत किया गया लेकिन अभी तक तार को महिला के आवासीय परिसर से हटाया नही गया। जिससे पूरा परिवार मौत के साये में रहने को विवश हैं।

इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया राज कुमार गौतम ने बताया कि शिकायत मिली है। सम्बंधित जेई को निर्देशित कर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें