गाजीपुर: बहादुरगंज नगर पंचायत बहादुरगंज कस्बा के वार्ड संख्या बारह इमलीतल एवं कसाब टोला में मंगलवार को नायब तहसीलदार कासिमाबाद कौशल चौरसिया ने संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण और साफ सफाई की व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कसाब टोला में सड़को के बीच में बंधे जानवरों को देख नाराजगी जाहिर की और लोगों को चेताया। उन्होंने कहा कि जब हमारे लिए रास्ता नहीं है तो आम लोग कैसे आते जाते होंगे। उन्होंने चेताया कि किसी भी दशा में सड़को पर जानवर नहीं बांधे जायेगे और अगर निरीक्षण के दौरान अगर जानवर बांधे पाए गए तो विधिक करवाई की जाएगी।उन्होंने सफाई नायक अशोक दास को निर्देशित करते हुए कहा कि नाली की सफाई सुबह और शाम दोनों समय होनी चाहिए, और आगे कहा कि बरसात से पूर्व बड़े-बड़े नालों की सफाई अच्छी तरह से हो जानी चाहिए जिससे नाला चोक ना ले सके। नायब तहसीलदार से संवाद करते समय नगर वासियों ने कहा कि गंदगी और नाली जाम होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे मौसम जनित बीमारियों का खतरा बना रहता है। नायब तहसीलदार ने नगर पंचायत कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फागिंग मशीन प्रतिदिन चलनी चाहिए ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव आवश्यकता अनुसार नियमित करें।
इस अवसर पर हल्का लेखपाल उपेंद्रनाथ राय, जे ई डूडा मयंक राय,सभासद मोहम्मद शोऐब, सईदुलहक, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
गंदगी देख भड़के नायब तहसीलदार, लोगों ने फ्रीजर का उठाया मुद्दा
