गाज़ीपुर: शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतनगर स्थित ब्रह्म बाबा स्थान के पास सरिया लेकर जा रहे ट्रैक्टर और ट्रेलर की मंगलवार की दोपहर में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसकी चपेट में आकर दौलतनगर निवासी साइकिल सवार 65 वर्षीय नगीना राम पाल पुत्र स्व. देवनन्दन पाल की घटनास्थल पर ही जान चली गई। वह सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे। घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों संग सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची सादात और शादियाबाद पुलिस ने जाम समाप्त कराया। मृतक के भतीजा की तहरीर पर केस दर्ज कर शादियाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दौलतनगर निवासी सेवानिवृत्त सीआरपीएफ जवान नगीना राम पाल सादात से घर की जरूरत का सामान खरीदकर वापस साइकिल से घर लौट रहे थे। वह जैसे ही खुटहीं गांव के लिंक मार्ग से बहरियाबाद से शादियाबाद होते हुए गाजीपुर जाने वाले मुख्य सड़क पर पहुंचे, तभी शादियाबाद की तरफ से जा रहा ट्रेलर और मजुई की तरफ से आ रहे सरिया लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। इसकी चपेट में आकर नगीना पाल की मौके पर ही जान चली गई। ट्रेलर का डीजल टैंक टूट गया और चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। आगे जाकर टैंक से डीजल गिरने के कारण मजुई स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर बंद हो गया और चालक ट्रेलर को वहीं खड़ा करके फरार हो गया। उधर ट्रैक्टर का चालक भी क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। मृतक की दो पत्नियां परमतिया उर्फ बरमतिया और राधिका देवी के साथ ही चार पुत्री सामा, माया, प्रीती, दीपा और एक पुत्र मोनू पाल का रो रोकर बुरा हाल रहा। परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। शादियाबाद थाना प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया की मृतक के भतीजा उपेन्द्र कुमार पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक नगीना राम पाल ने बीते 11 मई को ही अपनी सबसे छोटी बेटी दीपा का विवाह बड़े ही धूमधाम से किया था। काफी सरल और मिलनसार छवि का होने के नाते ग्रामवासी हादसे में उनके मारे जाने से काफी मर्माहत दिखे। बता दें कि ठीक इसी जगह करीब तीन साल पहले हादसा हुआ था, जिसमें अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल से ले जा रहे गोविंद इंटर कॉलेज सादात के शिक्षक निराला प्रसाद राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी पत्नी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दी थी।