मुहर्रम पर या हुसैन की सदाओं से गूंजा ग्रामीण इलाका


गाजीपुर: भांवरकोल में मुहर्रम के दसवें दिन अर्थात यौमे आशूरा पर क्षेत्र ग्रामीण इलाके में मातमी जुलूस निकाला गया। ज्ञात हो कि जुलूस इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के शहादत की याद में निकाला गया। जिन्होंने कर्बला के युद्ध में अपनी जान दी थी। जुलूस में शामिल अखाड़े में शामिल युवक लाठी आदि का करतब दिखाते चल रहे थे। जुलूस में शामिल लोग मातम मनाते हुए और इमाम हुसैन के नाम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। क्षेत्र के कुल 37 स्थानों पर ताज़िए रखें गये थे। सुरक्षा के लिहाज से थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय सदल बल चक़मण करते रहे सभी स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। अखाड़ो के जुलूस में शामिल मुसलमान युवक लाठी आदि से करतब दिखाते हुए चल रहे थे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें