विधायक अंकित भारती को प्राथमिक शिक्षक संघ सैदपुर व देवकली के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन दिया 


ग़ाज़ीपुर: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बन्द किए जाने एवं प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए जाने एवं वर्तमान में चल रही विद्यालय मर्जर प्रक्रिया से आहत होकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा सैदपुर के अन्तर्गत आने वाले शिक्षा क्षेत्र सैदपुर,देवकली के संगठन के पदाधिकारियों एवं शिक्षको का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ श्री इसरार अहमद सिद्दीकी जी के नेतृत्व में सैदपुर विधायक श्री अंकित भारती से मिलकर सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में लगातार हो रहे अनैतिक प्रयोगों के संबंध में ज्ञापन सौप कर रोष प्रकट किया एवं माननीय विधायक जी से इन मुद्दो को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष एवं सदन में उठाने का आग्रह किया ।माननीय विधायक श्री अंकित भारती ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि विद्यालय मर्जर करने की नीति से गरीब,शोषित,वंचित वर्ग की पहुँच से शिक्षा दूर करने का जो कुचक्र शासन सत्ता में बैठे लोगो द्वारा किया जा रहा है वह बाबा साहब द्वारा बनाए गये संविधान में शिक्षा के मूल अधिकार से ऐसे वर्ग को वंचित करने का प्रयास है।विद्यालय मर्जर से आबादी वाली बस्तियों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हजारों गरीब एवं वंचित वर्ग से आने वाली रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी।जिससे उनके सामने निवाले का संकट खड़ा हो जाएगा।विधायक जी द्वारा प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया गया कि इस ज्वलन्त मुद्दे को हम माननीय मुख्यमंत्री के पास एवं नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से सदन में जोरदार तरीके से उठाने का कार्य करेगें।

जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी द्वारा बताया गया कि मर्जर प्रकिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान / विद्यालय प्रबन्ध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बन्द करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे है। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बन्द करके नौनिहालों के शिक्षा से खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोइयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है। एक ओर शिक्षकों एवं विद्यालयों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है, दूसरी ओर हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बन्द किया जा रहा है। जिससे बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है, कारणवश शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अगर शासन और सत्ता शिक्षकों की माँगो को नही मानती है तो पूरे प्रदेश के शिक्षक आगामी 8 जुलाई को जनपद मुख्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को घेरेगें। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सैदपुर कमलेश यादव,ब्लाक मंत्री सैदपुर धनन्जय यादव,ब्लाक अध्यक्ष देवकली दीपक प्रसाद जायसवाल ,जितेन्द्र कुमार,अभिमन्यु यादव,अनिल कुमार,अविनाश सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें