गाजीपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरख गांव के पास गुरुवार की सुबह तेज गति से जा रहे मुर्गा लदे पिकअप की चपेट में आने से गांव निवासिनी 79 वर्षीया गुलैची देवी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरियाबाद से शादियाबाद जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची सादात पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पुत्र ने तहरीर देकर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जानकारी अनुसार गांव के सेवानिवृत्त फौजी स्व. देवनाथ यादव की पत्नी गुलैची देवी सुबह दूध लेकर घर लौट रही थी। घर से थोड़े दूर पहले ही शादियाबाद की तरफ से आ रहे मुर्गा लदे अनियंत्रित पिकअप ने वृद्धा को कुचलते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए सड़क के बाएं तरफ स्थित एक लकड़ी के टाल से टकरा कर रुक गई। इस घटना की जानकारी स्वजनों को हुई तो वह दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। वहीं परिजनों ने ग्रामीणों संग चक्का जाम कर दिया। जाम करने वालों में प्रमोद यादव, विमल सोनकर, गुलाब यादव, वीरेन्द्र, संजय कुमार, रामकृत यादव, हरिकेश यादव, संजय यादव रहे, जिनकी मांग थी कि चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए परिजनों को मुआवजा दिया जाय। पुलिस ने जाम समाप्त कराया,
मुर्गा लदे पिकअप को मय चालक व खलासी को गिरफ्तार कर थाने लायी। इस दौरान तेज झटके से पिकअप में लदे बहुत सारे मुर्गे मर गये। इसस संबंध में मृतका के पुत्र वीरेन्द्र यादव ने चालक के खिलाफ तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।