कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव डेगरहा में बृहस्पतिवार देर रात एक पशुबाड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग में जलने से एक गाय तथा उसके बछड़े की मौत हो गई।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
उक्त गांव निवासी कौलेशरी पत्नी स्व0 रामलाल बृहस्पतिवार शाम को अपने पशुओं को गांव से बाहर स्थित पशुबाड़े में बाध कर घर चली आई कि रात 9 बजे के करीब अज्ञात कारणों से उनके पशुबाड़े में आग लग गई।जबतक ग्रामीण मौके पर पहुच आग पर काबू पाते आग ने पूरे बाड़े को अपने आगोश में ले जला कर खाक कर दिया।उक्त आगजनी में पशुबाड़े में वधी गाय व उसका बछड़ा भी आग की भेंट चढ़ गए।सूचना पर शुक्रवार सुबह पहुची राजस्व टीम क्षति आकलन में जुटी हुई है।