पीड़िता की तहरीर पर भांवरकोल थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू
गाजीपुर: भांवरकोल थाना क्षेत्र के कवीरपुर कला गांव में खेत में काम कर रही महिला के साथ मारपीट, जातिसूचक गाली-गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता उषा देवी पत्नी लालमदन, निवासी ग्राम कवीरपुर कला थाना भांवरकोल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 7 जनवरी 2026 को दिन में करीब एक बजे वह वंश नारायण राय के खेत में बंधुआ निकाल रही थीं। इसी दौरान वंश नारायण के पुत्र मुन्ना राय वहां पहुंचे और उनके साथ लात-घूंसों से मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने गाली देते हुए कहा कि उनके खेत में क्यों घुसी हो।
शोर-शराबा सुनकर पीड़िता के दोनों पुत्र खेत की ओर दौड़े तो आरोप है कि मुन्ना राय ने अपने पिता बड़क राय को बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर पीड़िता के पुत्र को पकड़कर बांस से सिर पर प्रहार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि पीड़िता को भी लात-घूंसों से पीटा गया और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जाते समय आरोपियों ने उन्हें गांव में न दिखने देने और अंजाम भुगतने की धमकी दी। घटना में पीड़िता की साड़ी भी फट गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
