गाजीपुर: माता फुलिया देवी मामपुर अलावलपुर द्वारा वार्षिक खोज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ आज विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि बिसेन इंटर कॉलेज वासुदेवपुर की प्रधानाचार्या आकांक्षा मौर्य ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आने वाला समय लड़कियों का होगा ,जिसमें अभिभावकों को बड़ी ही मजबूती से आगे आना होगा,समारोह में शिक्षाविदों, अभिभावकों और छात्रों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। वार्षिक खोज प्रतियोगिता मार्च अप्रैल में आयोजित की गई थी जिसका पुरस्कार वितरण आज किया गया , माता फुलिया देवी के प्रबंधक रामनिवास यादव ने सभी विजेताओं को बधाई दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सबने आयोजन की सराहना की।प्रथम पुरस्कार गुंजन चौरसिया लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार खुशबू विश्वकर्मा को रेंजर साइकिल एवम तृतीय पुरस्कार नीरज बिंद को कुर्सी मेज से सम्मानित किया गया,साथ ही और पुरस्कार के तौर पर छात्राओं को सम्मानित किया गया,इस अवसर पर सुबेदार यादव,अभिषेक राय,धनंजय मिश्रा,सर्वेश सिंह,भीम यादव, अवधेश, गुलशन, शशिकांत,मनोज,गार्गी तिवारी,सुमन ,पवन कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ,संचालन गोरेलाल विश्वकर्मा एवं सभी आगंतुकों का आभार पंकज यादव के तरफ से किया गया।
वार्षिक खोज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ
