शादियाबाद (गाजीपुर)। शादियाबाद थाना क्षेत्र में सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि क्षेत्रवासी दहशत में हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
करीब 20 दिन पूर्व शादियाबाद क्षेत्र के मुबारकपुर गांव से चोर एक पिकअप वाहन चोरी कर फरार हो गए थे, जिसका अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इसी बीच मंगलवार की रात चोरों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। चोरों ने अजीत चौहान के घर के सामने खड़ी उनकी महिंद्रा पिकअप को निशाना बनाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “चोर बाइक से मौके पर पहुंचे और बेखौफ होकर पहले सिगरेट जलाकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद गमछे में रॉड बांधकर पिकअप का शीशा तोड़ दिया। पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है। चोरों ने वाहन का गेट खोलकर अंदर घुसते हुए स्टेयरिंग लॉक भी तोड़ दिया।”
वे वाहन लेकर फरार होने ही वाले थे, इसी दौरान पास के खेत से पानी देकर लौट रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि पर शक हुआ। उसने साहस दिखाते हुए जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश की, खुद को आता देख दोनों संदिग्ध बाइक से खतीबपुर–नंदगंज मार्ग की ओर भाग निकले। यह पूरी घटना रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोरों की बेखौफ दिलेरी और पुलिस की कथित लापरवाही ने लोगों को हैरान कर दिया है।
पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना 112 नंबर पर देने के साथ ही थाने में लिखित शिकायत भी दी है और चोरी के प्रयास का जल्द से जल्द खुलासा किए जाने की मांग की है।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू अहमद ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो पूरे व्यापार मंडल पदाधिकारी संघ के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
