गाजीपुर: सेवराई गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा-दिलदारनगर नहर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब शुक्रवार की देर रात तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दिलदारनगर से भदौरा की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड नंबर 10 निवासी प्रमोद यादव (24 वर्ष), पुत्र जगधर यादव, अपने मित्रों टीपू सुल्तान (26 वर्ष), पुत्र इरफान अली निवासी दिलदारनगर बाजार वार्ड नं० 10 और प्रवीण पाल (30 वर्ष), पुत्र अशोक पाल निवासी दिलदारनगर बाजार वार्ड नं० 11 के साथ एक बाइक पर सवार होकर भदौरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक फरीदपुर पुलिया और भदौरा पुलिया के बीच पहुंची, अचानक सड़क पर खड़ी ट्रॉली लगे एक ट्रैक्टर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे प्रमोद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टीपू सुल्तान और प्रवीण पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गहमर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सेवराई के पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच, ट्रैक्टर चालक घटना के बाद अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने प्रमोद यादव को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम का माहौल है। इस संदर्भ में थाना निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता जगधर यादव के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
ट्रैक्टर से टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
