सूक्ष्म उद्यम सखी परीक्षा का आयोजन


गाजीपुर: सेवराई स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक के सभागार कच्छ में आधी आबादी को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सूक्ष्म उद्यम सखी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कुल 48 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद कलेक्टर वाइस कल 16 सूक्ष्म उद्यम सखी को चयनित किया जाएगा।

शासन के मनसा अनुसार महिलाओं को स्वालंबी और सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्वरोजगार से जोड़ते हुए पुणे सूक्ष्म उद्यम सखी के पद पर चयनित करने की प्रक्रिया की जा रही है जिसके लिए मंगलवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार समूह की कुल 48 महिलाओं को परीक्षा में सम्मिलित किया गया। जिन्हें अन्य परीक्षाओं की भांति ही प्रश्न पत्र देकर उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर अंकित करने के लिए कहा गया। यह परीक्षा खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह एवं एडियो आईएसबी जगदीश केसरी के नेतृत्व में आयोजन किया गया। परीक्षा नियंत्रण के रूप में ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुनीता सिंह एवं कौशल कुमार रहे।

एडियो आइएसबी जगदीश केसरी ने बताया कि परीक्षा के दौरान कल 48 समूह की महिलाओं को सम्मिलित किया गया है जिनमें से 16 महिलाओं का चयन किया जाना है उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद जिला से गठित जांच है टीम के द्वारा सूक्ष्म उद्यम सखी को चयनित किया जाएगा। जिसके द्वारा समूह की अन्य महिलाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा शासन के द्वारा उन्हें मानदेय के रूप में भत्ता भी दिया जाएगा। परीक्षा को कुशल संपन्न करने के लिए ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं एडियो आइएसबी जगदीश केशरी ने सराहनीय भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें