संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
भावरकोल: स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत क्षेत्र के शेरपुर कलां गाव के रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गंगासागर राय की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक और परंपरागत ढंग में मनाई गई। सांसद अफजाल अंसारी व परिजनों समेत गणमान्य लोगों ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।
वक्ताओं ने कहा कि स्व० गंगासागर राय धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि रखते हुए एक मृदुभाषी और गरीबों का सच्चा हितैषी रहे।
उन्होंने ने हमे धर्म , समाजसेवा, और नैतिक शिक्षा दी। उनकी यह सोच थी की हम ऐसा कार्य न करे,जिससे दूसरो का नुकसान हो। उनकी ओर से समाजसेवा में दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उनकी प्रेरणाओं व आदर्शो को हम कभी नही भुला सकेगे। कार्यक्रम में भजन गायक कल्पनाथ यादव ने अपनी श्रद्धांजलि गीतो से सभी को भावविभोर कर दिया।
श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी आंगतुको के प्रति आभार उनके पुत्र सेवानिवृत्त अध्यापक अरविंद राय ने प्रगट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व इंजी० सच्चिदानंद राय व संचालन सुनील यादव ने किया।
इस मौके पर चौधरी दिनेश राय, नारायण उपाध्याय, पूर्व प्रधान लल्लन राय, बलराम पटेल,अंजनी राय, अरुण राय, दिग्गविजय राय, प्रवीण राय, डाo रमेश राय, राजेश राय बागी, फेकू यादव, शशिधर राय, पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय,आशीष राय सिंटू, अमरनाथ राय, राजकुमार ठाकुर, मदन दुबे, हेमनाथ राय, रमेश यादव, त्रिलोकी राय, मृत्युंजय राय तिलंगा , लवकुश राय, गब्दू राय समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
