कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मन्साछपरा गांव निवासी एक ब्यक्ति ने कुछ मनबढ़ युवकों पर रात में घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को जलाने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
उक्त गांव निवासी विवेक गुप्ता ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह गत 2 अक्टूबर को 10 बजे के करीब अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम से कोटवा जा रहे थे कि विपरीत दिशा से कुछ लड़के भी अपनी बाइक से हो हल्ला मचाते हुए आ गए।नजदीक आने पर वे उन सभी से कहे कि रास्ते में पानी है थोड़ा धीरे चलो देखो मेरा कपड़ा खराब हो गया।इस पर वे सभी आग बबूला होते हो उन्हें गाली गुप्ता देने लगे।सोर सुन कर गाँव के लोगो को आता देख वे धमकी देते हुए मौके से निकल गए।उक्त सभी कोटवा बाजार के रहने वाले है।इसके बाद हम अपना काम निपटाकर घर आ गये तथा रात में अपनी बाइक बाहर खड़ा कर घर मे सोने चले गए।रात 11.45 बजे के करीब अचानक उनकी बाइक में आग लग गई वे सोर मचाते हुए घर का दरवाजा खोल निकलने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वे घर से बाहर नही निकल सके।भला हो बगलगिरो का जिन्होंने अथक प्रयास कर मोटरसाइकिल की आग को बुझाया अन्यथा यदि आग घर मे पकड़ लेती तो वे पूरे परिवार के साथ जलकर खाक हो जाते।उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि कोटवा निवासी जिन लड़को से दिन में उनका बिबाद हुआ था उक्त घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि घटना संदेहास्पत है पीड़ित द्वारा पहले बाइक चोरी कि सूचना दी गयी बाद मे जलाने का आरोप लगाया जा रहा है।
