गड़हिया में प्रेम प्रसंग के चलते युवक चढ़ा टावर पर, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान


कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गड़हिया गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक प्रेमिका से शादी न हो पाने से क्षुब्ध होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत शोर मचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। करीब आधे घंटे तक चले समझाइश प्रयास के दौरान ग्रामीणों और पुलिस टीम ने सामूहिक प्रयास से युवक को सकुशल नीचे उतार लिया।

प्रेमी ने नीचे आने के बाद बताया कि वह लंबे समय से गांव की एक युवती से प्रेम करता है। युवती भी उससे शादी के लिए राजी है, लेकिन परिजन उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे। इसी को लेकर वह काफी तनाव में था और क्षणिक आवेश में आकर आत्महत्या की कोशिश करने टावर पर चढ़ गया।

सूचना मिलने पर नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित उतारा। पुलिस उसे थाने ले आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार वालों को बातचीत कर मामले का हल निकालना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी नौबत फिर न आए। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें